Dil Pe Chalayi Chooriyan Lyrics
Song Name : Dil Pe Chalayi Chooriyan
Singer : Sonu Nigam
Movie : Bewafa Sanam
तूने दिल के रकीबो संग मेरे
ओ दिल पे चलायी छुरियां
ओ दिल पे चलायी छुरियां
तुझको, तुझको तरस ना आया
ना देखी मेरी मजबूरियां
ना देखी मेरी मजबूरियां
तूने दिल के रकीबों संग मेरे
ओ दिल पे चलायी छुरियां
ओ दिल पे चलायी छुरियां
घर जला है मेरा, क्या बिगड़ा तेरा
तुझे तो नया यार मिल गया
हो मुबारक तुझे, जला कर मुझे
तुझे तो तेरा प्यार मिल गया
ओ घर जला है मेरा, क्या बिगड़ा तेरा
तुझे तो नया यार मिल गया
हो मुबारक तुझे, जला कर मुझे
तुझे तो तेरा प्यार मिल गया गया
तूने मिलके रकीबो संग मेरे
हो दिल पे चलायी छुरियां
ओ दिल पे चलायी छुरियां
तुझको, तुझको तरस ना आया
ना देखी मेरी मजबूरियां
ना देखी मेरी मजबूरियां
कल जो देखा मैंने अचानक तुझे
रकीब तेरे साथ-साथ था
तेवर थे बदले तेरे, वो रंग देखे तेरे
गैरों के हाथ तेरा हाथ था
हो कल जो देखा मैंने अचानक तुझे
रकीब तेरे साथ-साथ था
तेवर थे बदले तेरे, वो रंग देखे तेरे
गैरों के हाथ तेरा हाथ था
तूने मिलके रकीबो संग मेरे
हो दिल पे चलायी छुरियां
ओ दिल पे चलायी छुरियां
तुझको, तुझको तरस ना आया
ना देखी मेरी मजबूरियां
ना देखी मेरी मजबूरियां
की है तूने बेवफाई अरे ओ हरजाई
ये दिल मेरा तोड़ दिया
देखी जो गुरबत मेरी नज़र तूने फेरी
राहों में मुझे छोड़ दिया
हो की है तूने बेवफाई अरे ओ हरजाई
ये दिल मेरा तोड़ दिया
देखी जो गुरबत मेरी नज़र तूने फेरी
राहों में मुझे छोड़ दिया
तूने मिलके रकीबो संग मेरे
हो दिल पे चली छुरियां
हो दिल पे चली छुरियां
तुझको, तुझको तरस ना आया
ना देखी मेरी मजबूरियां
ना देखी मेरी मजबूरियां
तूने मिलके रकीबो संग मेरे
ओ दिल पे चली छुरियां
ओ दिल पे चली छुरियां
ओ दिल पे चली छुरियां